लेटेस्ट फोटो में कियारा आडवाणी लगी दिलकश,अदाएं देख फैंस ने भरी आहें

Kiara Advani  's Photo

 साल 2023 में एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी कर चुकी हैं. दोनों की लव स्टोरी किस तरह शुरू हुई है

Image Source : Kiara Advani Instagram

 आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शादी से पहले और बाद दोनों की किस तरह अंजाम तक पहुंची.

Image Source : Kiara Advani Instagram

आपको बता दें दोनों के प्यार की खबरें फिल्म शेरशाह में काम करने के बाद शुरू हो गई थी.

Image Source : Kiara Advani Instagram

दोनों की कैमिस्ट्री को रील लाईफ  में काफी पसंद किया गया था. फिल्म के दौरान ही डेट करने लगे थे.

Image Source : Kiara Advani Instagram

सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ही जगह से तस्वीरें साझा की तभी से फैंस ने अंदाजा लगा लिया था कि दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे हैं.

Image Source : Kiara Advani Instagram

न्यू इयर्स के बाद दोनों को कियारा के जन्मदिन के अवसर पर कियारा को उनके घर पर देखा गया था

Image Source : Kiara Advani Instagram

जिसके बाद तो डेटिंग की ख़बरों को पूरी तरह से सच मान लिया. दोनों ने 4 साल तक एक दुसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली.

Image Source : Kiara Advani Instagram

हाल ही में कियारा आडवाणी की फिल्म सत्य प्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं

Image Source : Kiara Advani Instagram

एक्ट्रेस की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के फिल्म का गाना पसूरी नु रिलीज़ हुआ है.

Image Source : Kiara Advani Instagram