Pink Outfit में Kiara Advani को फैंस ने दिया Indian Barbie का टैग

सत्य प्रेम की कथा के बाद कियारा आडवाणी हाल ही में मंगलवार यानी 25 जुलाई को इंडिया कॉउचर वीक 2023 को एक फैशन शो में नजर आई

जानकारी के लिए बता दें फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए कियारा आडवाणी शो का हिस्सा बनी थी.

वहीं इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले ही कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को यह जानकारी दी थी.

हालांकि शो के दौरान कियारा के साथ उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस को चीयर करने नहीं पहुंच सके

लेकिन सिद्धार्थ और कियारा दोनों की मां शो में कियारा को चीयर करने के लिए पहुंची थी.

एक्ट्रेस ने पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया है. ड्रेस में एक्ट्रेस हमेशा की तरह ही खुबसूरत नजर आ रही हैं

एक्ट्रेस के आउटफिट की बात करें तो कियारा ने हॉट पिंक ब्रालेट का साथ लहंगा कैरी किया है.

साथ ही ब्रॉड शोल्डर स्ट्रेप्स और प्लाज़िंग के साथ थाई हाई स्लिट मैचिंग स्कर्ट पहना है.

हमेशा की तरह कियारा पूरे टाईम स्माईल कर रही थी. वहीं फैंस ने तो उन्हें इंडियन बार्बी का टैग ही दे दिया है.