December 1, 2024
Rocky And Rani Kii Prem Kahani Fans Review: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लम्बे समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी. फिल्म के टीजर और ट्रेलर के साथ फिल्म के गानों की रिलीज़ के बाद तो फैंस लगातार फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे. वहीं अब फैंस का इंतज़ार खत्म हो चूका है,. अगर आप भी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्मों के फैन है तो तो जाइए सिनेमाघर क्योंकि 28जुलाई को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें करण जौहर लगभग सात साल बाद फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं. णवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र ,जया बच्चन,शबाना आजमी हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. आपकी जानकारी के लिए बता दें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से पहले फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में एक साथ देख चुके हैं. फिल्म में दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था. वहीं फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बारे में बात करें तो यह रोमांटिक के साथ फैमिली ड्रामा फिल्म भी है.
करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म अब फैंस के हाथो में हैं. अगर आप भी इस फिल्म को देखने के लिए वीकेंड का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको सोशल मीडिया पर चल रहे फिल्म के रिव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं. हालांकि कुछ ऑडियंस फिल्म को लेकर एवरेज बता रही है तो कुछ वन टाइम वॉच.लेकिन ट्विटर पर फैंस अपना फिल्म को लेकर रिव्यू दे रहे हैं आइये जानते हैं फैंस का रिव्यू
Honest #RRKPKReview is ⭐⭐⭐⭐ The songs, the screenplay, dialogues everything was just a powerhouse of entertainment! #RockyAurRaniKiiPremKahaani
— जिज्ञासा (@imcurious__) July 28, 2023
फिल्म की तारीफ़ करते हुए यूज़र ने लिखा ” गाने, पटकथा, संवाद सब कुछ पावरहाउस था!”
Watched #RockyAurRaniKiiPremKahaani. It's a complete family entertainer with a fresh package of romance and humour. Ranveer steals the show,It has Karan Johar written all over it
⭐⭐⭐½ #RRKPKReview#RockyAurRaniKiiPremKahaani #RockyAurRaniKiiPremKahaaniReview pic.twitter.com/AW4nT5BCZY— Rishab Jain (@rishab122002) July 28, 2023
फिल्म में रणवीर सिंह के रोल की तारीफ़ करते हुए फैन ने लिखा ” मैंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म देख ली. यह रोमांस और हास्य के ताज़ा पैकेज के साथ एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है. रणवीर ने महफ़िल लूट ली, इस पर करण जौहर लिखा हुआ है”
https://twitter.com/Anita_Garg_/status/1684850839754854400?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1684850839754854400%7Ctwgr%5E57efc07e27860ef40876509a293aa43c26716491%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.businesstoday.in%2Ftrending%2Fentertainment%2Fstory%2Frocky-aur-rani-kii-prem-kahaani-twitter-review-fans-hail-ranveer-singh-alia-bhatt-starrer-say-film-has-all-the-right-elements-391676-2023-07-28
वहीं फिल्म की स्टोरी की भी तारीफ़ देखने को मिली, ट्विटर फैन ने लिखा ” कुछ यादगार पंक्तियों के लिए संवाद लेखक को बधाई जो थिएटर छोड़ने के बाद भी मेरे साथ रहीं”
https://twitter.com/Sohamm_x/status/1684850759018668032?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1684850759018668032%7Ctwgr%5E57efc07e27860ef40876509a293aa43c26716491%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.businesstoday.in%2Ftrending%2Fentertainment%2Fstory%2Frocky-aur-rani-kii-prem-kahaani-twitter-review-fans-hail-ranveer-singh-alia-bhatt-starrer-say-film-has-all-the-right-elements-391676-2023-07-28
एक यूज़र ने टिप्पणी की ” रीमेक और सीक्वल के युग में ताजी हवा का झोंका है। मौलिक, भावनात्मक और बिल्कुल उत्कृष्ट! इसे देखने से मत चूकिए”
https://twitter.com/Mivaan_Taken/status/1684850266284179456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1684850266284179456%7Ctwgr%5E57efc07e27860ef40876509a293aa43c26716491%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.businesstoday.in%2Ftrending%2Fentertainment%2Fstory%2Frocky-aur-rani-kii-prem-kahaani-twitter-review-fans-hail-ranveer-singh-alia-bhatt-starrer-say-film-has-all-the-right-elements-391676-2023-07-28
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के डायलॉग ने भी अपना दम दिखाया एक फैन ने लिखा “फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के संवाद आपको बिल्कुल आपको जरुर इम्प्रेस करेंगे. स्क्रीन पर दिखाई गई भावनाएँ बहुत वास्तविक हैं; यह पात्रों की यात्रा को जीने जैसा है.”
https://twitter.com/Sharmaj59631154/status/1684849868576305152?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1684849868576305152%7Ctwgr%5E9a8af2c381ef1beb1b7cce5d8ca782d5e9122cda%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=http%3A%2F%2Fbollyhindi.com%2Fwp-admin%2Fpost-new.php
ट्विटर पर फैन ने फिल्म की तारीफ़ करते हुए लिखा “शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी कास्ट को सलाम. सहायक किरदारों ने कहानी में गहराई और आकर्षण जोड़ा है “
फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह कहानी है रणवीर सिंह जिन्होंने फिल्म में रॉकी रंधावा का रोल निभाया है. जिसे अपने करियर की कोई चिन्दा नहीं है उसका फोकस सिर्फ अपनी बौडी बनाने पर हैं. वही दूसरी और आलिया भट्ट है जिन्होंने फिल्म में बंगाली पत्रकार रानी चटर्जी का रोल निभाया है. दोनों एक इवेंट के दौरान मिलते हैं और धीरे धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. वहीं बाद में दोनों को पता चलता है कि दोनों के घर के दादा दादी का पहले से लव कनेक्शन रह चुका है जिसके बाद दोनों अपने दादी दादी को मिलवाने के लिए जुट जाते हैं.
ट्रेड एक्सपर्ट्स की बात करें तो फिल्म 178 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. फिल्म के पहले ही दिन फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये से 15 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. अगर फिल्म ठीक तरह से कमाई करती हैं तो सप्ताह के अंत तक फिल्म 45 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
और देखें :
The Witcher season 3: Henry Cavill कर रहे हैं सीजन को अलविदा, Hemsworth बनेंगे अब नए वुल्फ!