July 21, 2023
Movie Review
नाम: बार्बी
कलाकार: मार्गोट रोबी, रयान गोसलिंग.
हॉलीवुड में रिलीज़ से पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी फिल्म बार्बी में मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग ने काम किया है. फिल्म के विषय के बारे में बात करें तो यह बार्बीलैंड से जुड़ी हुई है. बार्बीलैंड में बहुत सी बार्बी हैं. जहां सब कुछ गुलाबी है. बार्बीलैंड में सभी बार्बी एक ही तरह की दिनचर्या को फ़ॉलो करती हैं. जहां सभी बार्बी बहुत ख़ुशी के साथ अपना जीवन यापन कर रही है. बार्बीलैंड में सभी अपनी मर्ज़ी से जीवन जी सकती हैं साथ ही सभी डॉक्टर हो, राष्ट्रपति हो या फिर नोबेल पुरस्कार विजेता हो कुछ भी बन सकती है. फिल्म में बार्बी मार्गोट को यह एहसास होता है कि बार्बीलैंड में उनके साथ कुछ अलग हो रहा है. लेकिन अपनी सहेलियों के साथ सलाह लेती है. जहां मार्गोट को बताया जाता है कि उन्हें खुद के व्यक्तित्व को समझने के लिए वास्तविक दुनिया में जाना पड़ेगा. वहीं जैसे ही मार्गोट वास्तविक दुनिया में घूमती हैं जहां बार्बी को पता चलता है कि वास्तविक जीवन में महिलाओं की धारणा बार्बीलैंड की तुलना में कितनी अलग है. वहीं वास्तविक जीवन को अच्छे से परखते हुए उसे समझ आता है कि इंसानों के बीच रहना कैसा होता है. वहीं फिल्म में मेल एक्टर का किरदार केन ने निभाया है. साथ ही केन काबिले का हिस्सा होता है जिन्हें अल्गता है लैंड कपर सिर्फ पुरुष ही शासन कर सकते हैं. फिल्म में पितृसत्ता और नारीत्व को दिखाया गया है.
फिल्म को क्यों देखना चाहिए अब इस बारे में बात करते हैं. राईटर ने फिल्म की कहानी में वास्तविकता दिखाने की कोशिश की है लेकिन एक ह्यूमर का इस्तेमाल करते हुए. फिल्म में शुरू से ही मैटल की बनी गुडिया का मजाक बनाया जाता है साथ ही कटाक्ष भी किया जाता है. वहीं फिल्म की कहानी जैसे जैसे आगे बढती है कहानी में दिखाया जाता है कि जो भले ही एक टॉय हो लेकिन आम ज़िन्दगी में उससे महिलाएं बहुत प्रभावित है. कहानी में बार्बी के दृश्य काफी आई केचिंग है. हर फ्रेम और हर सेकंड, आप सारा ग्रीनवुड के प्रोडक्शन और केटी स्पेंसर की मेहनत को देखा जा सकता है. स्क्रीन पर हर दृश्य को गुलाबी रंग में देखना आपको बेकार नहीं लगेगा. वहीं फिल्म में लिखे गए संवाद भी काफी बेहतरीन ढंग से लिखे गए हैं. ग्रेटा और नूह बाउम्बाच की एक्टिंग आपको मुख्य रूप से प्रभावित करेगी.
साथ ही फिल्म बार्बी में समाज की सोच को दिखाने की कोशिश की गई है. जिसके द्वारा बताया जाता है कि सामान्य जीवन में महिलाओं की स्थिति कितनी अलग है. फिल्म में एक सीन फिल्माया गया है जहां जब मार्गोट बार्बीलैंड छोड़ कर जा रही होती हैं जहां वह वास्तविक जीवन में पुरुषों के विचारों को समझ पाती हैं. जहां बार्बी यह समझ पाती हैं कि आम जीवन में महिलाओं के साथ एक गुड़िया की तरह ही व्यवहार होता है. वहीं फिल्म के आगे शॉट में आप रयान गोसलिंग की कॉमेडी टाइमिंग से जरुर इम्प्रेस होंगे.
ग्रेटा गेरविग ने फिल्म में अपना बेस्ट देने की कोशिश की हैं. लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म की छाप फैंस पर कम पड़ती है. जहां फिल्म कहीं न कहीं इंटरवल के बाद धीमी पड़ जाती है. जहां फिल्म के एक सीन में जैक स्नाइडर के चुटकुले दिखाए गए हैं वहीं दूसरी तरफ कहानी में स्त्रियों के अस्तित्व के बारे में दिखाया जा रहा है. कहीं न कुछ सीन इस मामले में बैलेंस खो देता है. कहानी के अंत में आपको ऐसा लगेगा की एक मजाकिया फिल्म में सन्देश जबरदस्ती थोपा जा रहा है.
मार्गोट रोबी और रयान गोसलिंग की एक्टिंग फिल्म में आपको जरुर इम्प्रेस करेगी. फिल्म के हर सीन में दोनों एक्टर ने इस तरह की एक्टिंग की है कि आपका आप नजरें नहीं हटा पायेंगे. खैर दोनों की एक्टिंग की वजह से कई सीन सच से लगते हैं. एम्मा मैके, केट मैकिनॉन, इस्सा राय, निकोला कफलान ने भी फिल्म में अपनी पूरी जान डालने की कोशिश की है.
बार्बी एक ऐसी फिल्म है जहां वह एक मूमेंट पर आपको हँसाएगी वहीं कुछ दृश्यों में वह आपको बहुत से विचारों की और सोचने की और भी ढकेलेगी. एक्टिंग में फिल्म में सभी ने अपना 100% दिया और फिल्म देखने के बाद आप इसे खुद भी महसूस कर पायेंगे. फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो संगीत जिसमें दुआ लीपा, निकी मिनाज और आइस स्पाइस के साथ-साथ बार्बीकोर और केन-एर्गी का भी सहयोग है आपको निराश नहीं करेंगे. फिल्म के बारे में अंत में यही बोलना चाहेंगे अगर आप कुछ अलग देखना चाहते हैं तो आपको एक बार फिल्म जरुर ट्राय करना चाहिए.
और देखें :
Kalki 2898 AD: Prabhas की फिल्म Project K का बदला नाम, San Diego Comic-Con में Teaser हुआ Out!
Avneet Kaur: Blue Dress में एक्ट्रेस पर अटकी सभी की नजरें, इस अंदाज़ पर आ जाएगा आपका भी दिल!
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
ख़बरें हट के
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
तस्वीरों की दुनिया
मनोरंजन
ख़बरें हट के
ख़बरें हट के
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
ख़बरें हट के
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
Uncategorized
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
‘जीत या हार मेरे लिए मायने नहीं रखती’, बिग बॉस 17 में हारने के बाद अंकिता लोखंडे का पहला रिएक्शन
क्या बात है! रामायण में हनुमान का किरदार निभाएंगे सनी देओल, तो कौन बनेंगे सीता-राम?
इस दिसंबर MX प्लेयर प्रस्तुत कर रहा है अंतरराष्ट्रीय शो की एक अद्भुत श्रृंखला