Hina Khan Photo: Glitter आउटफिट में एक्ट्रेस ने लगाया हॉटनेस का तड़का , फोटो देख छूट जायेंगे पसीने

Hina Khan 's Photo

आपको बता दें हिना खान श्री नगर के छोटे से गांव की रहने वाली है. यह हिना खान के माता पिता ही कमाल रहा है जो उन्हें अपने सपने को पूरा करने में साथ दे पाया.

Image Source : Hina Khan  Instagram

हालांकि हिना खान ने अपनी पढाई पहले पूरी की. एक्ट्रेस ने दिल्ली के सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से हिना ने अपनी एमबीए पूरा किया.

Image Source : Hina Khan  Instagram

एयर होस्टेस न बन पाने के बाद हिना खान एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहती थी. 

Image Source : Hina Khan  Instagram

एक्ट्रेस को जैसे ही इस बात का पता चला वह अपनी दोस्त के साथ ऑडिशन के लिए चली गई. हिना खान की एक्टिंग को देखकर उन्हें शो की लीड रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया गया.

Image Source : Hina Khan  Instagram

हालांकि रिपोर्ट्स कहती है कि हिना खान के पिता मोहम्मद असलम खान नहीं चाहते थे कि हिना एक एक्ट्रेस बने. लेकिन बाद में बेटी के सपने के आगे उन्होंने हार मान ली.

Image Source : Hina Khan  Instagram

Image Source : Hina Khan  Instagram

मुंबई आने के बाद हिना खान को पता चला कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के लिए ऑडिशन चल रहे हैं.

Image Source : Hina Khan  Instagram

हिना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी की 2' में काम कर चुकी है

वहीं एक्ट्रेस 'बिग बॉस 11 का हिस्सा भी बनी थी लेकिन ट्रॉफी हासिल नहीं कर सकती थी.

Image Source : Hina Khan  Instagram

हिना खान ने 2020 में 'हैक्ड' फिल्म में पहली बार काम किया. 'विश लिस्ट' और 'अनलॉक' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Image Source : Hina Khan  Instagram