June 19, 2023
25 Years Of Ghulam: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukharjee) की फिल्म गुलाम को आज 25 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था. वही फिल्म में आमिर खान, रानी मुखर्जी के अलावा दीपक तिजोरी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका किया है.
आपको बता दें फिल्म 1998 में बनी थी. साल 90s की यह फिल्म बेहतरीन फिल्मों में से एक थी. वही फिल्म जहां एक्शन ड्रामा का तड़का था वही फिल्म के गाना ‘आती क्या खंडाला’ भी उतना ही फेमस हुआ था. आज हम आपको फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारी देने वाले हैं.
आपको बता दें फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट करने वाले थे. लेकिन फिल्म का पहला शेड्यूल जैसे ही पूरा हुआ आमिर खान को महेश भट्ट से दिक्कतें बढ़ने लगी. दरअसल आमिर खान को महेश भट्ट का काम करने का स्टाईल पसंद नहीं आया था. जिसके बाद फिल्म को विक्रम भट्ट को सौंप दिया गया. फिल्म से महेश भट्ट को निकाला गया है इस बात का पता न लगे इसलिए ये बहाना बताया गया की महेश भट्ट काफी बीमार हैं जिसके चलते वह फिल्म का डायरेक्शन नहीं कर पायेंगे.
वहीं फिल्म को लेकर आमिर खान पर भी आरोप लगे थे. आपको बता दें कि फिल्म में आमिर खान की वकील का किरदार निभाने वाली मीता वशिष्ठ ने भी आमिर खान पर आरोप लगाए थे की वह उनके काम में दखल देते हैं. उन्होंने कहा ” जब महेश भट्ट फिल्म में काम कर रहे थे तब उनकी वजह से आमिर खान कभी मीता के काम पर उंगली नहीं उठा पाए. आगे वह बताती हैं कि उन्होंने उन्होंने महेश भट्ट जैसे मोस्ट पावरफुल डायरेक्टर में से एक डायरेक्टर के साथ काम किया.
वही एक बार जब मीता और आमिर खान का शॉट चल रहा था तब आमिर खान ने मीता के शॉट पर ओब्जेक्शन किया तभी महेश भट्ट ने बोला कि मीता ने जो भी शॉट दिया उन्हें नहीं पता क्या था लेकिन जो भी था वह खुबसूरत था. जिसके बात वह नेक्स्ट शॉट के लिए बहार चले गए. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके जैसे डायरेक्टर्स की वजह से लगता है कि ” ‘हां, एक भगवान है जो अभिनय के क्षणों की रक्षा करता है”
वहीं रानी मुखर्जी को भी फिल्म के दौरान ह्यूमिलेशन झेलना पड़ा. यहाँ तक की ह्यूमिलेशन के चलते एक्ट्रेस फूट फूट कर रोई भी थी. आपको बता दें फिल्म के कुछ सीन्स के लिए एक्टर और एक्ट्रेस को डबिंग करना होता है. लेकिन फिल्म गुलाम के लिए रानी मुखर्जी के डबिंग करने का समय आया तब एक्ट्रेस की जगह मोना सिंह ने उनकी अवाज़ को डब किया. दरअसल सभी को रानी की अवाज़ फिल्म के लिए काफी कर्कश लग रही थी. जिसके चलते यह कदम उठाया गया.
आपको बता दें फिल्म गुलाम एलिया कज़ान के ऑन द वाटरफ्रंट से कॉपी किया गया था. यह वह समय था हॉलीवुड से किसी भी फिल्म को आसानी से कोपी किया जा सकता था. हालांकि बाद ,में मुकेश भट्ट ने भी गुलाम को ‘कुब्जा’ को एक बार फिर बनाने की कोशिश किया था लेकिन गुलाम फिल्म सुपर हिट रही थी.
और देखें :
Manoj Bajpayee And Harman Baweja ने गुरुग्राम में लॉन्च किया सिनेपोर्ट सिनेमाज
Hrithik Roshan: चेंबूर में सूर्या अस्पताल की नई शाखा के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: Alia Bhatt और Ranveer Singh की फिल्म का टीज़र होगा कल आउट
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
ख़बरें हट के
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
तस्वीरों की दुनिया
मनोरंजन
ख़बरें हट के
ख़बरें हट के
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
ख़बरें हट के
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
Uncategorized
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा सिनेमा - OTT
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
मनोरंजन
छोटा पर्दा
‘जीत या हार मेरे लिए मायने नहीं रखती’, बिग बॉस 17 में हारने के बाद अंकिता लोखंडे का पहला रिएक्शन
क्या बात है! रामायण में हनुमान का किरदार निभाएंगे सनी देओल, तो कौन बनेंगे सीता-राम?
इस दिसंबर MX प्लेयर प्रस्तुत कर रहा है अंतरराष्ट्रीय शो की एक अद्भुत श्रृंखला